
Board of Governors
स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल , जिले का अग्रणी विद्यालय अपने शैक्षणिक, सह – शैक्षणिक खेल गतिविधियों के शानदार संतुलन तथा इन्ही गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए जाना जाता है| 2017 से निरंतर प्रगति के सोपान चढ़ते हुए विद्यालय ने वैश्विक आपदा COVID – 19 में भी ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित सञ्चालन प्रभावी एवं सुचारू रूप से किया | इस वैश्विक महामारी के समय संस्था ने अपने अभिभावकों के लिए विद्यालय शुल्क में २५% की राहत प्रदान की | हर वर्ष विद्यार्थियों के लिए कुछ नए के संकल्प के साथ ही विद्यालय ने पुणे की एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था के साथ टाई – अप कर School Integrated Program (SIP) शुरू किया है, जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को IIT - JEE / NEET / NTSE / KVPY IOLYMPIADS आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल में ही करवाई जाएगी |
अभिभावकों , को शुभचिंतकों एवं विद्यालयपरिवार को बहुत – बहुत शुभकामनाएं एवं निरंतर सहयोग के लिए आभार।



